करण जौहर ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को खबर दी।
लंदन: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अहम योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने उन्हें ‘वैश्विक मनोरंजन उद्योग’ में योगदान के लिए सम्मानित किया है। करण जौहर ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए है। 'कुछ कुछ होता है', कल हो न हो,से लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' तक करण जौहर ने बॉलीवुड को अनगिनत सुपर हीट फिल्मे दी है। फिल्म को बनाने का उनका तरीका बाकी निर्देशकों से काफी अलग और हटकर होता है।
अपने 25 वर्षों के फिल्ममेकिंग करियर में करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी अलविदा न कहना' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
करण जौहर ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को खबर दी। जौहर ने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की सांसद बैरोनेस सैंडी वर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘आज बहुत खास दिन रहा। मैं ब्रिटिश संसद भवन, लंदन में बैरोनेस वर्मा (लीसेस्टर) के हाथों सम्मानित होकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और अत्यंत आभारी हूं। हमने फिल्म जगत में एक फिल्मकार के रूप में मेरे 25 साल पूरे करने का उत्सव मनाया और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर भी जारी किया गया।’’
बता दें कि करण जौहर ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से फिल्म निर्देशन की शुरुआत की थी और भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे मशहूर फिल्मकारों में शामिल हो गए।
वहीं इन दिनों करण जौहर अपनी नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। वह इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक दोनों हैं। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की केमेस्ट्री देखने लायक लग रही है।