Fact Check: क्या पाकिस्तान में गुरबानी बजाने पर की गई सिख धर्मगुरुओं की हत्या? जानें वायरल वीडियो का सच

खबरे |

खबरे |

Fact Check: क्या पाकिस्तान में गुरबानी चलाने पर की गई सिख धर्मगुरुओं की हत्या? जानें वायरल वीडियो का सच
Published : Aug 8, 2023, 5:35 pm IST
Updated : Aug 9, 2023, 1:08 pm IST
SHARE ARTICLE
Old video of terror attack in Kabul Gurudwara viral with fake communal swing
Old video of terror attack in Kabul Gurudwara viral with fake communal swing

रोज़ाना स्पोक्समैन ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह मामला पाकिस्तान का नहीं बल्कि अफगानिस्तान के काबुल का था ...

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुरूद्वारे जैसी इमारत में सिखों के शव देखे जा सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह मामला पाकिस्तान से सामने आया है, जहां नमाज के दौरान गुरबाणी को लाउड स्पीकर पर बजाने से नाराज खास समुदाय के लोगों ने गुरु घर में तोड़फोड़ कर सिख धर्म गुरुओं की हत्या कर दी।

फेसबुक यूजर बीजेपी नेता रिंकू सलेमपुर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि पाकिस्तान में नमाज के दौरान गुरुद्वारे में गुरबाणी को लाउड स्पीकर पर बजाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने सिख धर्मगुरुओं  की हत्या कर दी और गुरुद्वारे में तोड़फोड़ भी की गई।”

रोज़ाना स्पोक्समैन ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह मामला पाकिस्तान का नहीं बल्कि अफगानिस्तान के काबुल का था जब मार्च 2020 में गुरुद्वारा करता परवान पर आतंकी हमला हुआ था और इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले मामले पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि हमें ऐसे किसी मामले की कोई खबर नहीं मिली। आपको बता दें कि अगर ऐसी कोई घटना पाकिस्तान में हुई होती तो अब तक सुर्खियां बटोर चुकी होती।

अब हम आगे बढ़े और पाकिस्तान के अपने इंचार्ज बाबर जालंधरी से इस मामले पर बात की। वायरल वीडियो के बारे में हमसे बात करते हुए बाबर ने कहा, ''यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि काबुल का है जब गुरुद्वारा करते परवान पर आतंकी हमला हुआ था। अब पुराने वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। पाकिस्तान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.''

वायरल वीडियो 2020 का है..

हमने अपने अंतिम चरण में वीडियो की जांच की। आपको बता दें कि काफी रिसर्च करने के बाद हमें मामले से जुड़ी तस्वीरें मिलीं।

चूंकि बाबर ने वीडियो को काबुल गुरुद्वारे का बताया, इसलिए हमने सबसे पहले हमले के लिए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। आपको बता दें कि सर्च के दौरान हमें पता चला कि इस गुरु घर पर 2022 और 2020 में आतंकी हमले हो चुके हैं।

ये वीडियो 2020 के काबुल में हुए हमले का है

हमने इस वीडियो को गौर से देखा। इस वीडियो में हमने दीवारों और पर्दों पर लगे गोलियों के निशान जैसी तमाम चीजों का ख्याल रखा है। अपनी खोज के दौरान हमें कई तस्वीरें मिलीं जिनमें इस जगह की हूबहू दीवारों और पर्दों की हालत देखी जा सकती है।

नीचे दिए गए कोलाज में साफ देखा जा सकता है कि 2020 की तस्वीरों और वायरल वीडियो में भी समान पर्दे और गोली के निशान देखे जा सकते हैं।

CollageCollage

मतलब साफ था कि यह पाकिस्तान का नहीं बल्कि काबुल का पुराना वीडियो है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह मामला पाकिस्तान का नहीं बल्कि अफगानिस्तान के काबुल का था जब मार्च 2020 में गुरुद्वारा करता परवान पर आतंकी हमला हुआ था और इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM