रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं है। पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल..
RSFC (टीम मोहाली) - उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गुड्डू के गुरु अतीक एहमद का उसके भाई के साथ पुलिस के सामने गोलियों से भूनकर कत्ल कर दिया गया था। अब गुड्डू की तलाश में एक CCTV कुछ नामी मीडिया हॉउस के द्वारा यह कहकर चलाया गया कि इसमें दिख रहा व्यक्ति गुड्डू मुस्लिम है और यह वीडियो ओडिशा से सामने आया है।
इनमें से कुछ पोस्ट नीचे देखी जा सकती हैं।
ओडिशा में देखा गया गुड्डू मुस्लिम, नया CCTV फुटेज आया सामने-सूत्र#UmeshPalMuderCase #UmeshPal #UttarPradesh #GudduMuslim
— News Nation (@NewsNationTV) May 9, 2023
More Updates : https://t.co/prZG2ZhaEU pic.twitter.com/2wg8gKpfDP
11 अप्रैल को ओडिशा में था गुड्डू मुस्लिम, सबसे ताजा CCTV वीडियो आया सामने#GudduMuslim #CCTV #UmeshpalMurderCase pic.twitter.com/Oxdg5AJ877
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) May 9, 2023
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं है।
पढ़ें स्पोक्समैन की पड़ताल..
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने मामले को लेकर कीवर्ड सर्च किया तो हमारे सामने कुछ रिपोर्ट्स आई जिन्होंने वायरल हो रहे दावे का खंडन किया और साथ ही हमारे सामने एक ट्वीट आया जिसमें वायरल हो रहे CCTV में दिख रहे व्यक्ति का बयान शामिल था।
बता दें कि व्यक्ति ने खुद कैमरे के सामने आकर बयान देते हुए वायरल दावे का खंडन किया है। हमें पत्रकार गौरव सिंह सेंगर का ट्वीट मिला जिसका कैप्शन लिखा गया, "ओड़िशा गुड्डू मुस्लिम वाला आज का वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है,वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कैमरे पर आकर खंडन कर दिया है !!"
ओड़िशा-
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) May 9, 2023
ओड़िशा गुड्डू मुस्लिम वाला आज का वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है,वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने कैमरे पर आकर खंडन कर दिया है !!
उड़िया में लिंक-विवरण !!https://t.co/OFlAeIW0bX
बाइट हिन्दी में -???? pic.twitter.com/OM6O9HruhS
इस वीडियो में व्यक्ति अपना नाम शेख हमीद मुहम्मद और अपने आप को ओडिशा के सुहेला जिले का रहने वाला बता रहा है जिससे यह तो साफ़ होता है कि वीडियो में गुड्डू मुस्लिम नहीं है।
गुड्डू मुस्लिम और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का कोलाज नीचे देखा जा सकता है।
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो गुड्डू मुस्लिम का नहीं है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम शेख हमीद मुहम्मद है और यह ओडिशा के सुहेला जिले का रहने वाला है।