सेंटर फॉर साइट नई दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की कैटरेक्ट और रेटिना सर्जरी सफल
Lalu Yaav Health News: वरिष्ठ राजनीतिक नेता, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव की आज सेंटर फॉर साइट, नई दिल्ली में मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) और रेटिना की सफल सर्जरी की गई। सर्जरी पूरी तरह से सुचारू रूप से संपन्न हुई। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, वे आराम महसूस कर रहे हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। सर्जरी से जुड़ी जानकारी उनकी बेटी सुश्री भारती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से साझा की।
यह सर्जरी सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव के नेतृत्व में की गई। पद्म श्री से सम्मानित डॉ. सचदेव, भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञों में से एक हैं और क्लिनिकल एक्सीलेंस, इनोवेशन और एथिकल आई केयर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखते हैं। कैटरेक्ट और रेटिना से जुड़ी यह संयुक्त सर्जरी बिना किसी कॉम्प्लीकेशन्स के, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत बेस्ट प्रैक्टिस के अनुसार पूरी की गई।
सर्जरी को लेकर जानकारी साझा करते हुए डॉ सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहा “श्री लालू प्रसाद यादव की प्लान्ड कैटरेक्ट और रेटिना सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई है। आज उपलब्ध एडवांस्ड ऑप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी और रिफाइंड सर्जिकल टेक्निक्स के चलते ऐसी सर्जरी सुरक्षित, हाई प्रिसिशन और मिनिमली इनवेसिव हो गई हैं। उन्होंने उपचार के प्रति अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और रूटीन पोस्ट-ऑपरेटिव केयर व फॉलो-अप के साथ उनकी रिकवरी स्मूद और तेज रहने की पूरी उम्मीद है।”
डॉ. महिपाल ने आगे कहा, “पिछले एक दशक में ऑप्थैल्मोलॉजी के क्षेत्र में हुए एडवांसमेंट्स ने कैटरेक्ट और रेटिना सर्जरी को बेहद प्रिसाइज, ब्लेडलेस और लगभग पेनलेस बना दिया है। एडवांस्ड इमेजिंग सिस्टम्स, माइक्रो-इंसीजन टेक्निक्स और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सर्जिकल प्लेटफॉर्म्स के उपयोग से विजुअल रिकवरी तेजी से होती है और मरीज की डेली लाइफ में न्यूनतम डिसरप्शन होता है। अधिकतर मामलों में, श्री यादव की तरह, यह सर्जरी डे-केयर प्रोसीजर के रूप में की जाती है, जिससे मरीज को उसी दिन घर जाने की सुविधा मिलती है और लंबी हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ती।”
सफल सर्जरी के बाद श्री लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे अब घर पर रहकर रिकवरी करेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें नियमित पोस्ट-ऑपरेटिव फॉलो-अप की सलाह दी है, ताकि हीलिंग और विज़न आउटकम्स पर निगरानी रखी जा सके।
मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री लालू प्रसाद यादव की बेटी सुश्री भारती ने कहा, “ईश्वर की कृपा से मेरे पिताजी की आंखों की सर्जरी सेंटर फॉर साइट, नई दिल्ली में डॉ. महिपाल सचदेव के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरी हुई। मैं डॉक्टरों और स्टाफ की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने पूरे इलाज के दौरान बेहतरीन देखभाल और सहयोग दिया। मैं सभी शुभचिंतकों से भी अनुरोध करती हूं कि वे उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।”
सेंटर फॉर साइट को भारत के सबसे भरोसेमंद और एडवांस्ड आई केयर हॉस्पिटल नेटवर्क्स में गिना जाता है। यह संस्थान वर्ल्ड-क्लास ऑप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी को भारतीय मरीजों तक पहुंचाने के साथ-साथ पेशेंट सेफ्टी, एथिकल मेडिकल प्रैक्टिस और क्लिनिकल एक्सीलेंस पर विशेष जोर देता है। इसका मल्टीडिसिप्लिनरी अप्रोच हर मरीज के लिए कस्टमाइज़्ड ट्रीटमेंट प्लान सुनिश्चित करता है।
लगभग तीन दशक पहले स्थापित सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स आज देशभर में 90 से अधिक सेंटर्स का एक मजबूत नेटवर्क बन चुका है, जहां 350 से ज्यादा अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। यह हॉस्पिटल ग्रुप कैटरेक्ट, रेटिना, रिफ्रैक्टिव सर्जरी, ग्लूकोमा और कॉर्निया केयर सहित सभी प्रमुख सब-स्पेशियल्टीज़ में समग्र आई केयर सेवाएं प्रदान करता है।
कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और गहरी क्लिनिकल एक्सपर्टीज़ के मेल से सेंटर फॉर साइट लगातार ग्लोबल बेंचमार्क्स के अनुरूप बेहतर उपचार परिणाम दे रहा है और भारत में मॉडर्न आई केयर के क्षेत्र में अपनी लीडरशिप को और मजबूत कर रहा है।
(For more news apart from Lalu Prasad Yadav underwent successful eye surgery at Centre for Sight in New Delhi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)