प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपये के उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी।
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम दौरे के दौरान राज्य को एक बड़ी विकास परियोजना की सौगात दी। उन्होंने डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता करीब 12 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की होगी।(PM Modi slams Congress for ignoring Northeast’s development news in hindi)
इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक है। नामरूप और डिब्रूगढ़ लंबे समय से जिस परियोजना का इंतजार कर रहे थे, वह अब साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि असम अब विकास की नई गति पकड़ चुका है और यह तो बस शुरुआत है।

'असम विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है'- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने इस अत्याधुनिक उर्वरक संयंत्र के लिए देशभर के किसानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में उद्योग और कनेक्टिविटी एक साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे असम के सपनों को नई उड़ान मिल रही है और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में किसानों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और इसी सोच के तहत सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह संयंत्र हर साल 12 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैक्ट्री के शुरू होने से उर्वरकों की आपूर्ति अधिक सुगम होगी और लॉजिस्टिक लागत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने दशकों तक किसानों की स्थिति को और खराब किया, जबकि उनकी सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पीएम ने कहा कि उर्वरक कारखानों जैसे प्रोजेक्ट न सिर्फ किसानों को सस्ती खाद उपलब्ध कराएंगे, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ क्षेत्र के औद्योगिक विकास को भी गति देंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान न केवल असम बल्कि पूरे देश में कई यूरिया फैक्ट्रियां बंद कर दी गई थीं। इसके कारण किसानों को खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था और हालात संभालने के लिए कई बार पुलिस तैनात करनी पड़ती थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दौर में किसानों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा कि कहीं-कहीं लाठीचार्ज जैसी स्थिति भी बन जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने किसानों की जरूरतों को पूरी तरह नजरअंदाज किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी डबल इंजन सरकार कांग्रेस के शासनकाल में पैदा हुई इन समस्याओं को पूरी ईमानदारी से दूर करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में काफी काम किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि जहां कांग्रेस के दौर में खाद कारखाने बंद हुए थे, वहीं उनकी सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में नए उर्वरक संयंत्र स्थापित किए हैं, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके और उन्हें दोबारा ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

‘भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बीज से लेकर बाजार तक भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। खेती से जुड़े कार्यों के लिए किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं, ताकि उन्हें कर्ज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी वर्ष किसानों की सहायता के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की दो नई योजनाएं शुरू की गई हैं—पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन—जिनसे खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” का विजन देश के गरीब वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आया है। बीते 11 वर्षों में सरकार के प्रयासों से करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और देश में एक नया मध्यम वर्ग तैयार हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस अभी भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है। ये लोग असम के जंगल, जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठिओं को बसाना चाहते हैं। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक मजबूत करनी है, आपकी कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस को आपलोगों की पहचान से कोई लेना-देना नहीं है।
‘अवैध घुसपैठियों को कांग्रेस ने बसाया’—पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और वही पार्टी उन्हें संरक्षण भी दे रही है। इसी वजह से कांग्रेस वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं गारंटी देता हूं कि असम की पहचान और सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के इस कांग्रेसी ज़हर से असम को बचाकर रखना जरूरी है।
(For more news apart from PM Modi slams Congress for ignoring Northeast’s development news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)