उन्हें शक हुआ कि संभव है कि कोई उनकी गाड़ी के नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा हो.
Chandigarh News: शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में खड़ी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी के मालिक को मोहाली में चालान कटने का मैसेज मिला. इसके कुछ ही देर बाद उनके पास चालान भरने का मैसेज भी आ गया, लेकिन मामले में ट्वीस्ट ये है कि गाड़ी के मालिक उमाकांत का कहना है कि जिस वक्त यह चालान काटा गया, उनकी गाड़ी चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित ऑफिस के बाहर खड़ी थी.
उस वक्त वह मोहाली भी नहीं गये थे. उन्हें शक हुआ कि संभव है कि कोई उनकी गाड़ी के नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहा हो. उन्होंने इसकी शिकायत मोहाली पुलिस को दे दी है। रिकॉर्ड के मुताबिक, यह चालान मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक जोन-3 में काटा गया था. मैसेज के मुताबिक, यह चालान ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन करने, पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और जानकारी देने से इनकार करने पर काटा गया है. जबकि वाहन मालिक का कहना है कि उनकी ओर से ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
पंजाब पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने कहा है कि पुलिस चंडीगढ़ में उनके दफ्तर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सकती है. 2:45 बजे के बाद वह ऑफिस से कहीं नहीं निकले.
कार मालिक उमाकांत ने बताया कि वह दिन में डेराबस्सी गए थे, लेकिन दोपहर 2 बजे जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ लौट आए। इसके बाद वह चंडीगढ़ स्थित अपने घर चले गए और फिर 2:45 बजे ऑफिस के बाहर कार पार्क की लेकिन वह एयरपोर्ट रोड पर नहीं गए जहां इस चालान का जिक्र है. तो फिर ये चालान कैसे हो सकता है?
उधर, चंडीगढ़ के डी.सी.पी ट्रैफिक महेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह के चालान की शिकायत मिली है. इसकी पुष्टि की जा रही है. एयरपोर्ट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, उसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह पुष्टि हो गई है कि उक्त चालान एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक जोन-3 में जारी किया गया था और भुगतान भी कर दिया गया है.
(For more news apart from Challan cut in Mohali of car parked in Chandigarh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)