Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने 2 विदेशियों समेत 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, कोकीन और हेरोइन बरामद

खबरे |

खबरे |

Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने 2 विदेशियों समेत 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, कोकीन और हेरोइन बरामद
Published : Feb 22, 2024, 4:31 pm IST
Updated : Feb 22, 2024, 4:31 pm IST
SHARE ARTICLE
Chandigarh Police arrested 3 drug smugglers including 2 foreigners, recovered cocaine and heroin
Chandigarh Police arrested 3 drug smugglers including 2 foreigners, recovered cocaine and heroin

आरोपियों को थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है.

Chandigarh News:  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चंडीगढ़ में कोकीन और हेरोइन सप्लाई करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 105.5 ग्राम कोकीन और 19.77 ग्राम हेरोइन बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर-38 निवासी दीपक थापा, पूर्वी अफ्रीका निवासी चार्ली सगाना और नाइजीरिया निवासी डेनियल के रूप में हुई है।

उधर, एसपी केतन बंसल ने कहा कि एमएचए के आदेश पर एनटीएफ का गठन चंडीगढ़ में किया गया था और यह पहला मामला दर्ज हुआ है। इन आरोपियों को थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है.

एसपी केतन बंसल ने बताया कि पुलिस ने पहले आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया था. उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी दीपक ने अपने दो अन्य साथियों के बारे में बताया जहां से वह हेरोइन और कोकीन लाता था. जिसके बाद इंस्पेक्टर सतविंदर के नेतृत्व में टीम दिल्ली पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी दीपक ने बिट्टू नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने बिट्टू के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आरोपी बुड़ैल जेल में रहा और वहीं उसकी मुलाकात नाइजीरियन से हुई।

एसपी केतन बंसल ने बताया कि आरोपी चार्ली अपना नाम बदलकर भारत आया था लेकिन उसका वीजा जुलाई 2023 तक वैध था और वीजा खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटा. दूसरा आरोपी डेनियल 24 जनवरी 2024 को 2 महीने की मेडिकल लीव पर नाइजीरिया से भारत आया था, लेकिन उसका वीजा भी 24 मार्च 2023 को खत्म हो गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. एसपी केतन बंसल ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

(For more news apart fromChandigarh Police arrested 3 drug smugglers including 2 foreigners, recovered cocaine and heroin, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)
 

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM