। देर शाम पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने गैंगलैंड, देसी क्रू, गल्लां मिठियां... जैसे गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Chandigarh News: चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईसीईटी), में साइनाइड दिवस के दूसरे दिन ट्रेजर हंट और लोक नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने एक ओर जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक समस्याओं को उठाया तो वहीं दूसरी ओर खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना दमखम दिखाया.
अंतिम दिन भांगड़ा और गिधे भी प्रस्तुत किए गए। देर शाम पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने गैंगलैंड, देसी क्रू, गल्लां मिठियां... जैसे गानों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गानों पर छात्र-छात्राएं खूब थिरके। पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इसके बाद रोशन प्रिंस ने रब सज्जना, गबरू और मुंडा फरीद कोटिया जैसे गाने गाए.
(For more news apart from '‘Singer Mankirat Aulakh spread happiness with his singing in PU, students got excited news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)