वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता व देशों के बीच तनाव से मंदी की आशंका
IT Jobs News In Hindi: वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और देशों के बीच तनाव से सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी क्षेत्र पर बुरा असर पड़ रहा है। इसका परिणाम यह हुआ कि इस साल वैश्विक स्तर पर 384 कंपनियों ने कुल 1.24 लाख को नौकरी से निकाल दिया है। चिंताजनक यह है कि कंपनियां अब दूसरी छमाही में दूसरे चरण की छंटनी की तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab News: पराली जलाने वालों की खैर नहीं! पंजाब के 16 जिलों में केंद्र सरकार संभाली कमान
आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक स्तर की बड़ी टेक कंपनियां ज्यादा वेतन वालों की छंटनी तेजी से कर रही हैं। इनकी जगह पर नए युवाओं को कम वेतन पर भर्ती कर रही हैं। आईबीएम ने मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रोग्रामर, बिक्री और सहायक कर्मचारियों की छंटनी का दूसरा दौर शुरू किया है। कंपनी भले ही कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, लेकिन वर्ष के अंत में कर्मचारियों की संख्या लगभग उतनी ही होगी जितनी शुरुआत में थी। हेल्थटेक स्टार्टअप डोजी ने घाटे को कम करने के लिए भारत में 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
यह भी पढ़ें: Iran Missile Attack On Israel News: इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
वीट्रांसफर ने कर्मचारियों की संख्या में 75% की कटौती की है। प्राइस वाटर हाउस कूपर्स यानी पीडब्ल्यूसी ने लगभग 1,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह 2009 के बाद से सबसे बड़ी कटौती है।
(For more news apart from 1,24,000 jobs lost in IT this year latest i news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)