इस मामले में युवक को सुरत शहर के लिम्बायत क्षेत्र में से गिरफ्तार किया गया।
Surat News In Hindi: 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट को लेकर एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने करिब 31 साल तक हादसे के दौरान मिली तीन रिवॉल्वर को अब तक अपने पास छीपाए रखा। लेकिन अब इस मामले में मुंबई के विरार इलाके में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में युवक को सुरत शहर के लिम्बायत क्षेत्र में से गिरफ्तार किया गया। वहीं युवक के पास से 31 साल से छिपाकर रखी गई तीनों रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है।
बता दें कि इस मामले में मीडिया से सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में तक कामियाबी तब लगी जब पुलिस रथयात्रा के आयोजन को लेकर शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर स्थानिय गिरोह पर नजर रख रही थी। ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना न हो। ऐसे में इस मामले का खुलासा तलाशी के दौरान हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले में युवक से तीनों रिवॉल्वर काबू कर मामले में जांच तेज कर दी है।
वहीं युवक से बिना लाइसेंसी के 1.50 लाख की कीमत की तीन रिवॉल्वर जब्त की गई और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। वहीं इस दौरान युवक से पूछताछ में ये बात सामने आई की 1993 में हुए बम विस्फोट के दौरान उसे थैला मिला था जिसके मिलने के बाद उसने इस अपे घर में छीपा दिया। जिसके बाद युवक 1995 में सूरत में रहने लगा, जिसके बाद से ही युवक ने तीनों रिवॉल्वर को अपने घर में छिपा रखा। खैर इस मामले में जांच जारी है। लेकिन युवक पर पीछले समय में कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं रहा है।
(For more news apart from Mumbai bomb blast 3 pistols found hidden in house 31 years news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)