चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार को गुजरात के कई इलाकों को प्रभावित किया।
अहमदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ कच्छ में चक्रवात से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया।
बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार को गुजरात के कई इलाकों को प्रभावित किया। बताया जा रहा है कि यह चक्रवात गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे टकराया और तबाही मचा दी. इस दौरान कई पेड़ गिर गए और जानवरों सहित आम लोगों को नुकसान हुआ।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अब तूफान प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने गुजरात पहुंचे हैं. अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण करने के बाद शेल्टर होम पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.