प्रेमी के चक्कर में मां कि ममता को भूली कलयुगी बेटी, रॉड से किए 17 वार, उतारा मौत के घाट

खबरे |

खबरे |

प्रेमी के चक्कर में मां कि ममता को भूली कलयुगी बेटी, रॉड से किए 17 वार, उतारा मौत के घाट
Published : May 30, 2023, 2:06 pm IST
Updated : May 30, 2023, 2:06 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

यह घटना जूनागढ़ के इवानगर में हुई।

अहमदाबाद: गुजरात के जूनागढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटी ने अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि बेटी ने मां के सिर पर लोहे की रॉड से 17 से ज्यादा वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह घटना जूनागढ़ के इवानगर में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि बेटी ने मां को नींद की दवा खिलाकर सुला दिया था। इसके बाद उसने अपने प्रेमी को घर बुलाया लेकिन अचानक मां की नींद खुल गई और मां ने अपनी बेटी को लड़के के साथ देख लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मामला 28 मई की रात का है। उस दिन परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे और लड़की पहले ही सीसीटीवी कैमरे बंद कर चुकी थी. जिसके बाद लड़कीा अपनी मां को नींद की गोली दे दी और फिर अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया लेकिन मां की नींद  खुल गई ऐसे में युवती ने अपनी को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी।  कातिल बेटी का नाम मीनाक्षी है.  मीनाक्षी ने अपनी मां पर 17 बार लोहे की रॉड से हमला किया था. अगले दिन मौत की खबर मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की. 

पुलिस जाँच में पता चला कि घर में महिला के अलावा सिर्फ बच्चे ही थे। इसके अलावा रात में कुछ देर के लिए सीसीटीवी भी बंद रहा। किसी के घर में जबरदस्ती घुसकर मारने का कोई कारण नहीं मिला। ऐसे में जब घर में बड़ी बेटी मीनाक्षी से पुलिस ने कई सवाल किए गए तो उसने खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली. मीनाक्षी ने कहा कि मैंने अपनी मां को मार डाला है।

बता दें कि अपनी मां की हत्या करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई ताकि किसी को उस पर शक न हो। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी। वह मजदूरी में भी अपने परिवार की मदद करती थी।


 

Location: India, Gujarat, Ahmedabad

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM