
वहीं इस दौरान कोकसर, रोहतांग टनल और सोलंग नाला में अगले 15 से 20 दिन तक अच्छी बर्फ देखने को मिलेगी।
Himachal Weather News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर मौसम सुहावना होने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि जहां मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से एक बार फिर प्रदेश के पर्यटन में दुबारा से रौनक लौट आई है।
र्बफबारी के चलते बढ़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहा है और बर्फ के बीच मौज मस्ती कर रहे है। कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले में बीते सप्ताह ताजा हिमपात हुआ है। इससे सोलंग नाला, कोकसर, अटल टनल रोहतांग से साउथ, नॉर्थ पोर्टल और हामटा पास इत्यादि पर्यटन स्थलों पर इन दिनों टूरिस्ट का जमावड़ा लगा हुआ है।
वहीं इस दौरान कोकसर, रोहतांग टनल और सोलंग नाला में अगले 15 से 20 दिन तक अच्छी बर्फ देखने को मिलेगी। देश के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने से जहा लोग परेशान हो रहे है।
गौर हो कि मार्च महीने में जहां हिमाचल के पहाड़ भी गर्म होने लगते है। ऐसे में इस बार मार्च में लोगों को बड़ी राहत मिली है। मार्च के तीसरे सप्ताह में भी हिमाचल के अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण लोगों को गर्मी के थपेड़ों से जहां राहत मिली है। वहीं टूरिस्ट मार्च के तीसरे सप्ताह में भी पहाड़ों पर ठंड और बर्फ का आनंद उठा रहे है। जिससे पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे है।
(For More News Apart From Himachal Pradesh Weather latest News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)