वहीं, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने यहां किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है।
Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के रिज मैदान में टैंक के ऊपर ट्रक चढ़ाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर वीडियो वायरल होते रहे। इसे लेकर शिमला नगर निगम के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने इस संबंध में शिमला के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आपको बता दें कि रिज मैदान के टैंक वाले हिस्से में किसी भी तरह के वाहन ले जाने पर प्रतिबंध है, यहां तक कि साइकिल चलाने पर भी मनाही है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने यहां किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद रिज पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। टिकेंद्र पंवर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से शहरवासियों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।
Have you been to Shimla and visited the iconic Ridge? This historic spot, with a 100-year-old water tank beneath, is sinking. Events are banned, ambulances aren’t allowed—but yesterday, heavy trucks rolled in, crushing all restrictions.
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) November 29, 2024
The truck driver even made a reel to show… pic.twitter.com/i3gZ6NWkIF
डिप्टी मेयर ने मांग की है कि ट्रक मालिकों और पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन सहित राज्य के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए, जिन्होंने ट्रकों को रिज में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि अगर शिमला पुलिस ने इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो इस मामले को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। आपको बता दें कि रिज पर बने टैंक की क्षमता 4.5 एमएलडी लीटर पानी की है और अगर यह क्षतिग्रस्त हो गया तो यह शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
(For more news apart from Trucks seen running where cycling is prohibited in Himachal Pradesh News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)