राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया, हिंदू समाज से सामूहिक माफी मांगे कांग्रेस- संजय सेठ
Jharkhand news In Hindi: रांची केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को हिंसक बताने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बयान की कड़ी भर्त्सना की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हिंदू समाज को अपमानित करने वाला है। राहुल गांधी को पूरे हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदुत्व विरोधी रही है। हिंदुत्व को सदैव अपमानित करने वाली कांग्रेस का चरित्र आज फिर से देखने को मिला। उनके नेता राहुल गांधी ने आज सदन में हिंदुत्व और हिंदुओं को हिंसा से जोड़कर अपनी तुचछ कांग्रेसी मानसिकता का परिचय दिया है।
हिंदू समाज जितना सहनशील होता है, उतना कोई धर्म नहीं। हिंदू समाज कभी अपने हित की बात नहीं करता बल्कि पूरे विश्व की कल्याण की बात करता है। हम राम के वंशज हैं। राम का वंशज कभी हिंसक नहीं हो सकता। जिसने राम के अस्तित्व को नकारा, जिसने हिंदुत्व को गाली दी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी कांग्रेस को पूरे हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।
(For more news apart from Sanjay Seth said Congress always insults Hindutva news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)