बाबूलाल मरांडी का संगठन का काफी अनुभव है.
Ranchi: बाबूलाल मरांडी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने अपने आवास में प्रेस वार्ता के दौरान झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बालू बाबूलाल मरांडी को बधाई देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संगठन में एक नई धार आएगी। विशेषकर संथाल परगना में भाजपा का जनाधार और मजबूत होगा क्योंकि बाबूलाल मरांडी जी का संथाल परगना से पुराना नाता है बाबूलाल मरांडी जी का संथाल परगना कर्म भूमि रही हैं।
बाबूलाल मरांडी का संगठन का काफी अनुभव है. उनका अनुभव आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काम आएगा और संगठन काफी मजबूत होगा। बाबूलाल मरांडी का झारखंड में हर एक धर्म जाती समुदाय में पकड़ है. गांव-गांव के लोगो से उनका सीधा जुड़ाव है जिसका लाभ आने वाले चुनाव में पार्टी को मिलेगा और संगठन में मजबूती आएगी।