
आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
Jharkhand IED Blast News In Hindi: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा के वन क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन के एक सब-इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
सामने आई जानकारी के मुताबिक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
यह घटना छोटानागरा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत वनग्राम मरंगपोंगा वन क्षेत्र के पास हुई। जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि दो घायल पुलिसकर्मियों - सुनील कुमार मंडल और पार्थ प्रतिम डे - को इलाज के लिए रांची ले जाया गया।
(For More News Apart From Two CRPF jawans injured in IED blast in Jharkhand breaking News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)