उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्षों में एक भी किसान ने नहीं की आत्‍महत्‍या : योगी

खबरे |

खबरे |

उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्षों में एक भी किसान ने नहीं की आत्‍महत्‍या : योगी
Published : Mar 6, 2023, 2:20 pm IST
Updated : Mar 6, 2023, 2:20 pm IST
SHARE ARTICLE
Not a single farmer has committed suicide in Uttar Pradesh in the last six years: Yogi
Not a single farmer has committed suicide in Uttar Pradesh in the last six years: Yogi

उन्‍होंने कहा, “जरा याद कीजिए वो समय जब प्रदेश के गन्ना किसान खेतों में ही अपनी फसल को जलाने के लिए मजबूर था।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है और पिछले छह वर्षों के उनके शासन में राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है।.

मुख्‍यमंत्री ने होली से पहले गन्‍ना किसानों के बैंक खाते में बकाया मूल्‍य के दो लाख करोड़ रुपये अंतरित किए जाने के अवसर पर कहा, “पिछली सरकारों में किसान आत्‍महत्‍या करता था। आज मैं कह सकता हूं कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्‍नदाता किसान के सामने आत्‍महत्‍या करने की नौबत नहीं आई। हमने उसके गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान किया है। समय पर धान और गेहूं की खरीद की है।”.

उन्‍होंने कहा, “जरा याद कीजिए वो समय जब प्रदेश के गन्ना किसान खेतों में ही अपनी फसल को जलाने के लिए मजबूर था। उन्हें सिंचाई के लिए न तो समय से पानी मिलता था और न ही बिजली उपलब्ध कराई जाती थी। और तो और समय से उनकी बकाया धनराशि का भुगतान भी नहीं किया जाता था।”.

योगी ने आगे कहा, “मगर आज का दिन गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब होली की पूर्व संध्या पर सोमवार को दो लाख करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में सीधे भेजी गई। यह कदम हमारे गन्ना किसानों की होली की खुशी को दोगुनी कर देगा।”.

उन्होंने कहा, “पहले समय पर पानी, खाद और उपज का सही मूल्य न मिलने के कारण खेती घाटे का सौदा मानी जाती थी। हमने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया है। आज किसानों को खरीद पर्ची के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता और उनकी पर्ची उनके स्मार्टफोन में आ जाती है।”.

मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग किसानों के नाम पर शोषण और दलाली करते थे, उनकी दुकान बंद हो गई है। ऐसे में जाहिर है कि उन्हें परेशानी होगी ही।” इस मौके पर योगी ने सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंकों के लिए 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्‍होंने कहा, “किसान केवल किसान होता है। उसकी कोई जाति, मत, मजहब नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसान किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने और उन्‍हें ईमानदारी से शासन की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ।”

योगी ने कहा, “सॉयल हेल्थ कार्ड (मृदा स्वास्थ्य कार्ड), किसान बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ आज हर उस किसान को उपलब्ध कराया जा रहा है, जो पहले साहूकारों पर निर्भर होता था।”. उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश देश में नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पहली बार दो लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किसानों के बैंक खातों में पहुंच रहा है। देश के कई राज्य ऐसे हैं, जिनका वार्षिक बजट भी दो लाख करोड़ नहीं है।”.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में जहां चीनी मिलें बंद कर दी जाती थीं या औनी-पौनी कीमतों में बेच दी जाती थीं, वहीं उनकी सरकार ने किसी चीनी मिल को बंद नहीं कराया, बल्कि बंद चीनी मिलों को दोबारा शुरू कराने का कार्य किया।उन्होंने कहा, “मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों को दोबारा से क्रियाशील किया गया। कोरोना महामारी के दौरान जब दुनिया की चीनी मिलें बंद हो गई थीं, उस वक्त भी उत्तर प्रदेश में 119 चीनी मिलें संचालित हो रही थीं।”

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM