सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया. यहां एक फल विक्रेता तिरंगे से तरबूजों की सफाई कर रहा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
#झाँसी राष्ट्रीय ध्वज से तरबूज साफ करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है @dmjhansi1 @jhansipolice @Uppolice @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/d8yxbdPRni
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) April 7, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में शख्स राष्ट्रीय ध्वज के साथ तरबूजों से धूल साफ करता नजर आ रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब तिरंगे के अपमान की ऐसी घटना सामने आई हो. इससे पहले, दिल्ली में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने दोपहिया वाहन को साफ करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करने के बाद गिरफ्तार किया था।