वीडियो में दिख रहा है कि वृद्धा की लाश कार में है। उसी दौरान वहां एक व्यक्ति आता है, जो वृद्धा के अंगूठे का निशान लेता है।
आगरा: लालच कैसे-कैसे करवाता है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक कागज पर मृत महिला का अंगूठा लगवा रहा है। बताया जा रहा है कि ये वसीयतनामा हैं।वीडियो में दिख रहा है कि वृद्धा की लाश कार में है। उसी दौरान वहां एक व्यक्ति आता है, जो वृद्धा के अंगूठे का निशान लेता है। थाना सदर बाजार के सेवला जाट निवासी जतिंदर शर्मा ने वृद्धा को अपनी नानी बताया है.
ये है मामला
जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 8 मई 2021 को उनकी नानी कमला देवी का निधन हो गया था. उनके नाना जी का देहांत पहले ही हो गया था। उनके नाना-नानी की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में जब उनकी नानी का देहांत हुआ तो उनके जेठ के बेटे बैजनाथ और अंशुल नानी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर साथ ले गए।
इसी बीच जब रास्ते में उसकी मौत हो रही थी तो उसने कार रोकी और एक वकील को बुलाकर वसीयत पर नानी के अंगूठे का निशान लगवाया. उनकी सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई। जितेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना सदर में 21 मई 2022 को संपत्ति हड़पने की शिकायत की गई थी.
#आगरा मृत वृद्धा के अंगूठे से वसीयतनामा,मकान और दुकान हड़पने का आरोप मृत्यु के बाद लगवाया अंगूठा,शव को गाड़ी में रखकर अंगूठा लगवाया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जेठ के लड़को पर फर्जी वसीयत कराने का आरोप आगरा के सदर इलाके के सेवला जाट का मामला @Uppolice@dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/PRlcg3FjqF
— ???????????????????????????????????????? ???????????????????????? ???????????????????????? (@journalistup) April 10, 2023
जितेंद्र ने कहा कि उनकी नानी के जेठ के पुत्र बैजनाथ और उनका लड़का कमलादेवी पर कई सालों से संपत्ति की वसीयत उनके नाम कराने का दबाव बना रहे थे। कमला देवी ने कई बार विरोध किया। 8 मई 2021 को जब उनका निधन हुआ तो उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जितेंद्र ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से की है.