सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है.
बरेली: बीती रात उत्तर प्रदेश की बरेली में अशोका फोम फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. जिसमें चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर आग में बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक और युवक लापता है। मिली जानकारी के मुताबिक आग इतनी भयानक थी कि दमकल टीम लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। आग पर काबू पाने के बाद ही टीम फैक्ट्री के अंदर से मजदूरों के शवों को निकाल पाई. चारों मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए हैं.
फरीदपुर थाना क्षेत्र में स्थित ये एक फोम फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल से फोम बनाने का काम होता था. घटना के वक्त फैक्ट्री में 150 लोग मौजूद थे. आग लगते ही पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई, चारों तरफ चीख पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक कई करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.
जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे के आसपास फैक्ट्री में एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद अचानक आग लग गई.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उच्च अधिकारियों के घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बरेली में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र…— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 11, 2023