दुल्हन के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.
झांसी: यूपी के झांसी जिले के एक गांव में एक दुल्हन ने शादी से पहले अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और शादी को रस्मों को छोड़कर परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई. पेपर देने के बाद दुल्हन ने शादी की रस्में पूरी की और फिर परिवार वालों ने दुल्हन को विदा किया. दुल्हन के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअसल, झांसी जिले के डोंगरी गांव निवासी कृष्णा राजपूत नाम की दुल्हन की शादी बबीना निवासी दूल्हे यशपाल सिंह के साथ तय हुई थी. इससे पहले दोनों की शादी की तारीख 4 मई थी. हालांकि, चुनाव के कारण शादी की तारीख 15 मई कर दी गई। बाद में कॉलेज वालों ने कृष्णा को फोन कर कहा कि उसका बीए तृतीय वर्ष का पेपर 16 मई को है। इन सबके बीच कृष्णा की शादी की तारीख नजदीक आ गई और 15 मई को उनके परिवार वालों ने बारात का स्वागत किया.
16 मई की सुबह से ही कृष्णा की शादी की रस्में चल रही थीं. इसी बीच वह रस्मों को बीच में छोड़, कॉलेज जाकर बीए फाइनल की परीक्षा देने की बात कही पहले तो परिवार वालों ने मना किया फिर सब मान गए और कृष्णा शादी के बीच में ही परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई। यहां दूल्हा अपनी दुल्हन के लौटने का इंतजार करता रहा। कुछ घंटों के बाद कृष्णा परीक्षा देकर घर लौट आया और फिर शादी की बाकी रस्मों के साथ सात फेरे पूरे किए गए.
कृष्णा कॉलेज स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य श्यामजी मिश्रा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि परीक्षा के दिन ही छात्र कृष्णा की शादी है तो उन्होंने परिजनों को समझाया और काफी मशक्कत के बाद परिजन पेपर दिलाने के लिए राजी हुए. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि छात्रा का पेपर नहीं छूटा।
वहीं छात्रा का कहना है कि पढ़ाई भी शादी जितनी ही जरूरी है. इसीलिए सबकुछ मैनेज कर एग्जाम देने गई।