मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड किया गयो है.
प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार दिन बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि मामले में लापरवाही बरतने पर प्रयागराज के शाहगंज थाना के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। SIT की पूछताछ के बाद पुलिस विभाग ने ये ऐक्शन लिया है। बता दें कि जिन पर ये करवाई की गई है, उनमें एसओ अश्वनी कुमार सिंह के अलावा दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
वहीं आज तीनों हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया था। जिसमे पुलिस ने 7 दिन का रिमांड माँगा था, बता दें कि कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की रिमांड दे दी है।