दोनों को अमर बताया था.
प्रयागराज - माफिया अतीक अहमद को शहीद बताकर भारत रत्न देने की मांग करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि चुनाव चिन्ह जारी होने के कारण कांग्रेस का चिन्ह उनके पास ही रहेगा.
इधर कांग्रेस पार्टी अब इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी.बता दें कि नगर निगम के वार्ड 43 से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने विवादित बयान दिया था. इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार ने अतीक और अशरफ की कब्र पर जाकर तिरंगा झंडा रखा और दोनों को अमर बताया था.
राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने बयान में कहा था कि अतीक अहमद की हत्या हुई है, वह शहीद है और उसे भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए। राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने कहा था, 'अतीक अहमद शहीद हो गए हैं, इसलिए उनके शरीर पर तिरंगा रखना चाहिए था. मुलायम सिंह यादव को मिल सकता है पद्म विभूषण, अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए?
राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं। नगर निगम चुनाव में इस बार वार्ड नंबर 43 साउथ मलक्का से कांग्रेस प्रत्याशी थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उतार दिया है. चूंकि उन्हें पार्टी का सिंबल मिला है, इसलिए अब वे इसी सिंबल से चुनाव लड़ेंगे.कांग्रेस अब इस सीट पर एक और निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे सकती है. रज्जू भैया पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी का यह विवादित बयान वायरल हो रहा है।