शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
बलिया (उप्र) : बलिया जिले के खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की आपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान ने बुधवार को जिगिरसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का ‘हाइड्रोसील’ का ऑपरेशन किया था। आधे घंटे के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद मौत हो गई। इसे देख संचालक के होश उड़ गए। मेडिकल स्टोर संचालक शव को वाहन से घर भेजवाकर फरार हो गया।
मुन्ना की मौत से गांव के लोग आक्रोशित हैं। सभी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि बिना किसी अनुभव के मेडिकल स्टोर संचालक ने आपरेशन कर जान ले ली।
खेजुरी थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।