
घटना के वीडियो में घटनास्थल से काला-भूरा घना धुआं निकलता दिख रहा है।
Greater Noida Fire News in Hindi: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे तीन फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां लगी हुई हैं। घटना के वीडियो में घटनास्थल से काला-भूरा घना धुआं निकलता दिख रहा है।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Firefighting operation underway after a fire broke out in a factory in Surajpur, Noida
As per DCP Shakti Mohan Awasthi, the fire has almost been extinguished from one side, and the situation is under control from the other side as well. About 30… https://t.co/tpaB4agfjD pic.twitter.com/NFweCb406e— ANI (@ANI) March 31, 2025
फैक्ट्री में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगी और दूर से धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता था। इकोटेक थाने के प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही कोई अंदर फंसा है। वहीं हादसे के बाद लगातार इसकी तस्वीरें सामने आ रही है। हालांकि हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh | DCP Shakti Mohan Awasthi says, "We received information about a fire in a factory and its 2 warehouses. The fire has almost been extinguished from one side and the situation is under control from the other side as well. We have saved about 5… https://t.co/DLGTk00Qgo pic.twitter.com/vkEBgp5RPb
— ANI (@ANI) March 31, 2025
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, "हमें एक फैक्ट्री और उसके 2 गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। एक तरफ से आग लगभग बुझ चुकी है और दूसरी तरफ से भी स्थिति नियंत्रण में है। हमने करीब 5 गोदामों और फैक्ट्रियों को आग से बचाया है। मौके पर करीब 30 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वहां कूलर अलमारी बनाने का काम होता था।"
(For Ore News Apart From Three factories engulfed in massive fire in Greater Noida News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)