Stock market News: शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 413 अंक टूटा

खबरे |

खबरे |

Stock market News: शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 413 अंक टूटा
Published : May 16, 2023, 6:38 pm IST
Updated : May 16, 2023, 6:38 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.35 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,286.50 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 413 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में कुछ मजबूती रही लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और अंत में यह 413.24 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,932.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.3 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.35 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,286.50 अंक पर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा)श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘मुख्य रूप से मुनाफावसूली से बाजार 62,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आया। एक तरफ जहां, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और घरेलू स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़ों से तेजी को बल मिला है, वहीं वैश्विक स्तर पर नीतिगत दर को लेकर अनिश्चितता तथा कमजोर मांग से निवेशक नियमित अंतराल पर मुनाफावसूली कर रहे हैं।’’

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। बीएसई में मझोली कंपनियों से जुड़ा सूचकांक 0.18 प्रतिशत तथा छोटी कंपनियों का सूचकांक 0.12 प्रतिशत मजबूत हुआ।.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार का मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर था लेकिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आ गया। हालांकि, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी संभावना है कि यूरो क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि जनवरी-मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 0.1 प्रतिशत रहेगी। इससे पिछली तिमाही में वृद्धि दर स्थिर रही थी। अमेरिकी बाजार में कर्ज सीमा पर बातचीत के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में रहे थे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,406.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM