ऑडियों में आप सुन सकते हैं कि कैसे फोन पर फ्रॉड हो रहे हैं और लोग इसके झांसे में आकर अपने पैसे चंद सेकंड में गवाह बैठते है।
Beware Of Fraud Call news in hindi: FRAUD CALL को लेकर सावधान हो जाएं! अगर आप भी कोई अनजान कॉल बिना किसी जांच पड़ताल के उठा लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां,.. ऐसा हम इसलिए कह रही हैं क्योंकि चंडीगढ़ में एक फ्रॉड कॉल का मामला सामने आया है। ऑडियों में आप सुन सकते हैं कि कैसे फोन पर फ्रॉड हो रहे हैं और लोग इसके झांसे में आकर अपने पैसे चंद सेकंड में गवाह बैठते है।
पहले फ्रॉड कॉल करने वाले आपको मैसेज भेजकर आपसे बात करेंगे और आपके किसी भी परिवार वाले के पैसे आपको भेजने का दावा करेंगे। जिनके मैसेज देखकर आप भी एक बार हैरत में पड़ जाएंगे। क्योंकि उनके द्वारा भेजे गए मैसेज बीलकुल असली लगते है।
आप भी देखिए कैसे फ्रॉड करने वाले कॉल कर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। ये खबर देखिए....
(For more news apart from BEWARE OF FRAUD CALL! News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)