26 दिसंबर से लंबी दूरी की ट्रेनों के किराए महंगे हो जाएंगे।
Indian Railways Prices Hike: भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। (Indian Railways Hikes Train ticket prices from december 26 news in hindi)
रेलवे के अनुसार, इस बदलाव से उसे सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
छोटे रूट और सीजन टिकट वालों को राहत रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम के सफर पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेंगी।
इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
रेलवे को क्यों पड़ी किराया बढ़ाने की जरूरत? रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह किराया बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट (परिचालन लागत) में हो रही वृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फंड करने के लिए जरूरी है। रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने, नई ट्रेनें चलाने और स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम कर रहा है।
इस किराया बढ़ोतरी से मिलने वाली करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय का उपयोग इन्हीं कार्यों में किया जाएगा। भारतीय रेलवे देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है और इसके विशाल नेटवर्क के रखरखाव पर भारी खर्च आता है।
यह इस साल दूसरी बार है जब रेल किराए में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को सरकार ने नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की थी। वहीं, इससे पहले यात्री किराए में आखिरी बार बढ़ोतरी 2020 में की गई थी।
(For more news apart from Indian Railways Hikes Train ticket prices from december 26 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)