लंदन के उत्तर पश्चिम में स्थित एक मकान में 3 महिलाओं की हत्या
Britain News: ब्रिटेन की पुलिस ने तीर-धनुष से लैस उस व्यक्ति की बुधवार को तलाश शुरू कर दी, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसने लंदन के उत्तर पश्चिम में स्थित एक मकान में 3 महिलाओं की हत्या की है। ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट कॉरपोरेशन (बी.बी.सी.) ने बताया कि जिन महिलाओं की हत्या की गई, वे बीबीसी के खेल 'कमेंटेटर' जॉन हंट के परिवार की सदस्य थीं।
हर्टफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि इस संदिग्ध तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में 26 वर्षीय काइल क्लिफोर्ड की स तलाश की जा रही है। उसने बताया कि क्लिफोर्ड ने संभवतः तीर-धनुष और ह और अन्य हथियारों का इस्तेमाल इस स हत्याकांड को अंजाम देने में किया।'
(For More News Apart from BBC employee's wife and daughters murdered in Britain news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)