नहीं घूम सकते ओपन कार में Elon Musk, कहा मुझे मार सकता है कोई गोली
ट्विटर के नए मालिक एलन ने कहा कि उनको जान का खतरा है. उन्हें कोई गोली मार सकता है. इस कारण वो किसी ओपन कार में घूमना पसंद नहीं करते हैं.
Elon Musk: ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क ने अपनी हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि कोई उनकी हत्या कर सकता है.
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, अब उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्विटर के नए मालिक एलन ने कहा कि उनको जान का खतरा है. उन्हें कोई गोली मार सकता है. इस कारण वो किसी ओपन कार में घूमना पसंद नहीं करते हैं.
एलन ट्विटर स्पेस पर जुड़े हुए थे जिस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई मेरी हत्या कर सकता है और अगर कोई किसी को मारना चाहे तो ये इतना मुश्किल काम नही हैं. हालांकि मैं उम्मीद करता हूं मेरे साथ ऐसा कुछ ना हो. एलन आगे बोले, मैं निश्चित रूप से किसी खुली गाड़ी में नहीं घूम सकता.
एलन मस्क ने कहा...
एलन इस बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, हम एक ऐसा भविष्य देखना चाहते हैं जहां उतपीड़न का कारण ना हो. एक ऐसा प्लेटफॉर्म (Platform) बने जहां बातों को दबाया ना जा सके. हम बिना किसी डर के खुले तौर पर अपनी बातों को रख सकें. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा तब तक उसे कहने की अनुमति होनी चाहिए.
कंपनी में छंटनी के बाद झेलना पड़ा था विरोध:
एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी. इस कारण एलन को सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध भी झेलना पड़ा था. कंपनी के कर्मचारी भी उन पर हमला बोलते दिखे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि एलन ने कंपनी में माहौल को पूरी तरह खराब कर दिया है