Rajasthan Assembly Elections Result 2023: बीजेपी ने तोड़ा कांग्रेस का सपना, राज्य में हासिल की बहुमत

खबरे |

खबरे |

Rajasthan Assembly Elections Result 2023: बीजेपी ने तोड़ा कांग्रेस का सपना, राज्य में हासिल की बहुमत
Published : Dec 3, 2023, 6:09 pm IST
Updated : Dec 3, 2023, 6:09 pm IST
SHARE ARTICLE
Rajasthan Assembly Elections Result 2023 BJP wins News in Hindi
Rajasthan Assembly Elections Result 2023 BJP wins News in Hindi

आज ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी चुनाव नतीजे घोषित किए गए.

Rajasthan Assembly Elections Result 2023: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर आज (3 दिसंबर, 2023 ) को मतगणना की गई. जहां रुझानों में काफी उलटफेर देखने को मिली। शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को टक्कर देती नजर आई पर बाद में बाजी पूरी तरह से बीजेपी के हाथों में चली गई. राज्य ने अपना पुराना रिवाज कायम रखते हुए बीजेपी को अपना साथ दिया। राज्य में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ कर सत्ता हासिल कर ली है. 

बता दें कि आज ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी चुनाव नतीजे घोषित किए गए. इन चुनाव नतीजों को सीधे तौर पर 2024 का सेमी फाइनल माना जा रहा है. राजस्थान में बीजेपी सी शानदार जीत के बाद बीजेपी कार्यकरताओं में खुशी की लहर है. सभी मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.  ढोल तासे बजाकर अपनी जात का जश्न मना रहे है. बता दें कि मतगणना की शुरूआत में ही भाजपा ने कह दिया था कि  देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘मोदी की गारंटी’ जो कि अब सच हो गई है. 

वहीं सत्ताधारी कांग्रेस ने अपनी हार के बाद निराश दिखीं। जबकि पार्टी राज्य में जीत का दावा कर रही थी. वहीं चुनाव नतीजे ने कांग्रेस के सपनों को तोड़ दिया है. राज्स में हार के बाद पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़ने ने ट्वीट कर अपनी हार को मान लिया और कहा कि 2024 में वो पूरी मजबूती से बीजापी का सामना करेगी।

बता दें कि राज्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 में उम्मीदवारों की किस्मत 25 नवंबर को तय हो गई थी। राजस्थान में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच थी, एग्जिट पोल में भी यही दिखाया गया था। वोटों की गिनती आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुई, जिसमें 199 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भरोसा था कि कांग्रेस सत्ता परिवर्तन की परंपरा को बदल देगी.  पर नतीजा कुछ और ही आया.

बता दें कि 2018 में, कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की 73 सीटों की तुलना में 100 सीटें जीतीं थी। उस समय, पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले 2013 में, भाजपा ने 163 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था, और मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे आगे थीं। तब कांग्रेस की ताकत सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं अब एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ गई है. 

बता दें कि राजस्थान की 200 सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य में 74.62 फीसदी वोटिंग ईवीएम के जरिए हुई. राज्य के 5 करोड़ 25 लाख 48 हजार 105 मतदाताओं में से 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. खास बात यह है कि इस बार महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा वोट किया है. महिलाओं का कुल वोट प्रतिशत 74.72 रहा जबकि पुरुषों का कुल वोट प्रतिशत 74.53 रहा. राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां 87.79 फीसदी वोटिंग हुई. 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM