रैपर-सिंगर बादशाह पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा डाला है।
Badshah Traffic Challan News In Hindi: बॉलीवुड गायक बादशाह अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते है। ऐसे में वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। बता दें कि इस बार उनको रांग साइड पर गाड़ी चलाना भारी पड़ गया है। वहीं इस वजह से उन पर 15 हज़ार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
दरअसल गायक बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में एयरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में आए हुए थे। ऐसे में ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने की वजह से उनपर जुर्माना लगा है। बता दें कि इस दौरान जिस गाड़ी में बादशाह सवार थे वो रॉन्ग साइड से जा रही थी। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा है।
बता दें कि इस दौरान रैपर-सिंगर बादशाह पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा डाला है।
(For more news apart from Badshah came to Karan Aujla concert and started dancing News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)