हम आपको भारत के कुछ बेस्ट ट्रेकिंग पॉइंट्स के बारे में बताते है जहां से आप प्रकृति की सुंदरता देख सकते है।
New Delhi : ट्रेकिंग करना आज के लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है और हो भी क्यों ना ये हमें प्रकृति के खुबसूरत नजारों को दिखता है। यह एडवेंचरस होता है जिससे एक नया और शानदार अनुभव भी महसूस होता है। ट्रेकिंग के शौकीन और प्रकृति प्रेमियों के लिए भारत में भी कई शानदार ट्रेकिंग पॉइंट्स हैं, जहां आपको जन्नत जैसे नजारे देखने को मिलेंगे। भारत के इस खूबसूरत जगहों पर देश क्या विदेश से भी कई लोग ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। लोग यहां घूमने-फिरने और मौज मस्ती करने के लिए ट्रेकिंग करते हैं। अगर आप भी प्रकृति के खुबसूरत नजारों को देख इनका लुफ्त उठाना चाहते है तो हम आपको भारत के कुछ बेस्ट ट्रेकिंग पॉइंट्स के बारे में बताते है जहां से आप प्रकृति की सुंदरता देख सकते है।
भारत के बेस्ट ट्रेकिंग पॉइंट्स
1 ) कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक : कश्मीर तो हमेशा से ही भारत का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यहां के लेक्स ट्रेक को लोग धरती पर स्वर्ग का अनुभव भी कहते हैं। कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रेक में आप बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ों और हरे-भरे मैदानों को देख सकते हैं। यह ट्रेकिंग के लिए एक बेहतरीन ट्रेकिंग प्लेस है।
Kashmir Great Lake Trek
2 ) गोमुख तपोवन ट्रेक: गोमुख तपोवन ट्रेक ट्रेकिंग के लिए सबसे बेस्ट जगह है। यहां पर आप भव्य माउंट शिवलिंग की चोटी को भी देख सकते है। गोमुख तपोवन ट्रेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौजूद है।
Gaumukh Tapovan Trek
3 ) वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रेक: वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रेक भी ट्रेकिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। उत्तराखंड में स्थित इस ट्रेकिंग पॉइंट को र्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल कर दिया गया था। यहां दूर-दूर से लोग ट्रैकिंग के लिए आते हैं।
Valley of Flowers Trek
4 ) किन्नर कैलाश ट्रेक: यह ट्रेक भारत और तिब्बत की सीमाओं में पूरी तरह फैला हुआ है। इस ट्रेक पर आपको कई हजार वर्षों पुरानी बौद्ध संस्कृति के बारे में जानने मौका मिलेगा जो आपके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है।
Kinnaur Kailash Shivling