![This face pack will make your skin healthy and glowing This face pack will make your skin healthy and glowing](/cover/prev/tv8nc9ft38gjjeu55jn665u4f3-20221108173437.Medi.jpeg)
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो आपकी खूबसूरती बढ़ाएगी.
New Delhi: जब बात खूबसूरती की आती है तो महिला उसके लिए कुछ भी कर सकती है। हम अपने चेहरे की खूबसूरती बनाये रखने के लिए क्या नहीं करते है। हम रोजाना हजारो रुपय कॉस्मेटिक्स पर खर्च करते है। लेकिन ये भी हमारे लिए कम होता है। ऐसे में हम कुछ ऐसा चाहते है जो हमारी खूबसूरती को निखरे और हमारा चेहरा भी स्वस्थ रहें।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो आपकी खूबसूरती तो बढ़ाएगी ही साथ में ये आपके स्किन को हेल्दी भी रखेगी.
पहला फेस पैक
सामग्री :
अलसी के बीज- 1/4 कप
विटामिन ई - 1 कैप्सूल
पानी- 1 गिलास
बनाने का सही तरीका
अलसी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दे और फिर सुबह इसे पानी सहित 5 मिनट तक उबालें। यह पानी धीरे-धीरे जेल के रूप में बदलने लगेगा, जिसे गर्म रहते ही छान लें। इसके बाद इसमें विटामिन ई ऑयल डालें। इस होममेड जेल को सोने से पहले चेहरे पर लगाने से कई चमत्कारिक फायदे होते है।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
अलसी बीज का पाउडर
ऐलोवेरा जेल -1 चम्मच
थोड़ा सा गुलाब जल
इस ग्लो पैक को बनाने के लिए इन तीनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपने फेस पर पैक की तरह लगा लें।