उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए नई व्यवस्था बनाइए, बाहुबल और जातिबल से लड़ने की चिंता जन सुराज पर छोड़ दीजिए
Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को और अपने बच्चों को गरीबी, भ्रष्टाचार से मुक्त व्यवस्था देना चाहते हैं तो आपको भी इसमे कंधा लगाना पड़ेगा। जन सुराज पदयात्रा का मकसद ही यही है कि गाँव शहर कस्बों से उन लोगों को चुनकर निकालें जो इस व्यवस्था को बदलने में मदद करना चाहते हैं।
जनता की चिंता यह है कि संसाधन नहीं है, व्यवस्था नहीं है, आपको ये बात नहीं पता है कि आप जातिबल, बाहुबल और बड़े बड़े नेताओ से कैसे लड़ेंगे। तो मैं कहता हूँ कि जन सुराज दल नहीं है, जन सुराज वो व्यवस्था, वो विकल्प है जिसमें आपको कैसे राजनीति करनी है वो बताया जाएगा। आपको मालूम है जिस भी नेता का हाथ हमने पकड़ा है, वो चुनाव नहीं हारा है। तो अब बिहार की जनता का हाथ पकड़ना है यदि आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए खड़ा होना चाहते हैं या व्यवस्था को बदलना चाहते है तो आपको संसाधन की चिंता नहीं करनी है। आपको चुनाव कैसे लड़ना है उसकी चिंता नहीं करनी है, वो चिंता आप अपने भाई और आपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए, लेकिन कम से कम अपने और अपने बच्चे के लिए खड़े तो होइए।