यह सरकार 8वर्षों में शोषित गरीब अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग का हक अधिकार एवं रोजगार छीनने का काम किया है ।
हाजीपुर: 'भाजपा भगाओ भारत बचाओ' वैशाली के प्रखंड भगवानपुर के अड्डा चौक पर राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का आगमन हुआ . कार्यकर्ता सभा में उपस्थित होकर राजद के प्रधान महासचिव व जिला प्रवक्ता (पंचायती राज) शशि भूषण कुमार सिंह यादव उर्फ शशि कुमार सिंह यादव को अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा ,पिछड़ा वर्ग , शोषित वंचित गरीबों के शैक्षणिक समाजिक राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष व प्रयास से प्रभावित होकर इस सहारनीय कार्य को करने हेतु पुरस्कार के रुप में डायरी व कलम देकर सभा में सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने आशा व्यक्त किए कि शशि कुमार सिंह यादव हमेशा शोषित वंचित गरीबों के विकास समरसता हेतु लड़ाई व प्रयास जारी रखेंगे। कार्यकर्ता सभा को पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी गरीब विरोधी पार्टी है । यह सरकार 8वर्षों में शोषित गरीब अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग का हक अधिकार एवं रोजगार छीनने का काम किया है ।
2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में भाजपा को हराना है, भारत को बचाना है . कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा लोकसभा चुनाव के लिए आप लोग तैयार हो जाएं भाजपा भगाओ भारत बचाओ का नारा दिया पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा रेलवे एयरपोर्ट बंदरगाह रोजगार बेचने वाली पार्टी है इसको सत्ता से हटाना है। रोजगार शांति समरसता मानवता के विकास हेतु महागठबंधन की सरकार दिल्ली में बनाना है।
भारत सरकार के मंत्री पशुपति पारस नाथ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हाजीपुर के विकास हेतु कुछ नहीं किया कोई उद्योग कलकारखाना का निर्माण नहीं किया युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए रोजगार को नौकरी की व्यवस्था नहीं कराया बस अपना सत्ता सुख भोग रहा है। सभा में राजद के गौरव आनंद,हरिशंकर कुमार , विपिन शर्मा, उमेश पासवान, तेज नारायण साह प्रभात पासवान, चंद्रकांत यादव, धीरज दास,सतीश पासवान सनोज, राम मोहम्मद मिराज लालू दास,लालू दास,मुन्ना यादव,अवधेश सहनी,अरुण ठाकुर,आदित्य सिंह कामेश्वर ,नीलम देवी, मंजू देवी सहित सेंड करो कार्यकर्ता उपस्थित थे .