12 अप्रैल को नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।
कोलकाता : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंच गए हैं. ममता बनर्जी के साथ दोनों नेताओं की बैठक कोलकाता में राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में चल रही है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ममता की नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. संभव है कि लोकसभा चुनाव में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार की दीदी से डील हो जाए.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 12 अप्रैल को नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता में जुटे हुए है। सीएम ने कहा थी कि उनकी रणनीति क्षेत्रीय पार्टी को अधिक से अधिक एकसाथ लाने की है। ताकि, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष मजबूत हो सके। खबर ये भी है कि ममता से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के साथ पिछले महीने इसी तरह की बैठकें की थीं।