वो आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
New Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे तथा आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाह पहले कौशाम्बी जिला जायेंगे जहां, वह कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री दोपहर में आजमगढ़ के नामदारपुर में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।