पुलिस ने मंगलवार को हिम्मत सोनवाणे को गिरफ्तार कर लिया।
सूरत (गुजरात): गुजरात के सूरत जिले में परिवार की इच्छा के विरुद्ध अपने प्रेमी से अदालत में विवाह करने वाली 20 वर्षीय युवती की उसके रिश्ते के एक भाई ने कथित रूप से चाकू से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की शाम लिम्बायत इलाके में स्थित ससुराल में कल्याणी (20) की उसके रिश्ते के एक भाई हिम्मत सोनवाणे (24) ने हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को हिम्मत सोनवाणे को गिरफ्तार कर लिया।
कल्याणी ने अपने परिवार की इच्छा के विरूद्ध जितेन्द्र सोनवाणे से अदालत में शादी कर ली थी और उसके ससुराल वालों ने मंगलवार को पारंपरिक तरीके से उनका विवाह कराने का फैसला किया था। शादी समारोह से पहले जारी कार्यक्रमों के दौरान आरोपी ने कल्याणी पर चाकू से हमला कर दिया। महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने जितेन्द्र सोनवाणे से मिली तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 324 (घातक हथियार से जानबूझकर चोट पहुंचाना) शामिल है।