![Hathras Accident Three Dead News in Hindi Hathras Accident Three Dead News in Hindi](/cover/prev/l59epofjqee9vuj4sl9s6e7s1l-20250108170925.Medi.jpeg)
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोगों की मौत हो गई।
Hathras Accident Three Dead News in Hindi: घने कोहरे के कारण हाथरस में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण तीन कैंटर आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मिडावली इलाके में हुआ, जहां घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है, वहीं ड्राइवरों की लापरवाही भी इस हादसे का कारण हो सकती है.
(For more news apart from Hathras Accident Three Dead News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)