हादसे में दोनों कारों में सवार चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
छतरपुर (मप्र) : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। गढ़ीमलहरा पुलिस थाना प्रभारी टेक राम कुर्मी ने बताया कि यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राजमार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुई।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान कार चालक देवेंद्र सोनी (26), गुड्डो सेन (45) और उसकी बेटी पूजा सेन (23) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि ये सभी महोबा के रहने वाले थे और हादसे के वक्त महोबा से छतरपुर आ रहे थे। कुर्मी ने बताया कि इस हादसे में दोनों कारों में सवार चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।