ट्रेन में आगजनी को अंजाम देने वाले संदिग्ध को केरल लाया गया, चिकित्सकीय जांच जारी

खबरे |

खबरे |

ट्रेन में आगजनी को अंजाम देने वाले संदिग्ध को केरल लाया गया, चिकित्सकीय जांच जारी
Published : Apr 6, 2023, 5:51 pm IST
Updated : Apr 6, 2023, 5:51 pm IST
SHARE ARTICLE
Train arson suspect brought to Kerala, medical examination underway
Train arson suspect brought to Kerala, medical examination underway

ट्रेन में आग लगाने की इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

कन्नूर/कोझिकोड (केरल) : केरल में एक एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध युवकको महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पकड़े जाने के बाद बृहस्पतिवार को सड़क मार्ग से दक्षिणी राज्य लाया गया।

ट्रेन में आग लगाने की इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने संवाददाताओं को बताया कि इस समय चिकित्सकों का एक दल कोझिकोड चिकित्सकीय महाविद्यालय में संदिग्ध शाहरुख सैफी की चिकित्सकीय जांच कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी उससे पूछताछ शुरु नहीं की है। हम चिकित्सकीय दल की मंजूरी मिलने के बाद उससे पूछताछ आरंभ करेंगे।’’

कांत ने कहा कि इस बारे में फैसला संदिग्ध से पूछताछ के बाद लिया जाएगा कि उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम समेत कानून की कौन सी धाराएं लगानी हैं तथा क्या इस घटना के पीछे और लोगों का भी हाथ था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बात की तसल्ली है कि हमने उसे समय पर पकड़ लिया। यह एसआईटी (विशेष कार्य बल), विभिन्न केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हो पाया।’’

कांत ने दो अप्रैल को हुई आगजनी की घटना में झुलसे लोगों के बारे में बताया कि उनमें से एक व्यक्ति 35 से 40 प्रतिशत तक झुलस गया है, जबकि अन्य की स्थिति स्थिर है। सैफी को पुलिस कमांडो की एक बस समेत चार वाहनों के काफिले में चिकित्सकीय महाविद्यालय लाया गया। अस्पताल में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

सैफी को कोझिकोड लाए जाने के दौरान कुछ नाटकीय घटनाक्रम हुए। सैफी को ला रहे पुलिस के वाहन ने तड़के केरल में प्रवेश किया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद इसका एक पहिया फट गया और वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

इसके बाद सड़क के किनारे एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद कन्नूर जिले की एडक्कड़ पुलिस ने एक अन्य वाहन का प्रबंध किया, लेकिन वह वाहन भी चालू नहीं हो पाया, जिससे यात्रा में और देर हुई। फिर एक अन्य वाहन का प्रबंध करना पड़ा, जिसके बाद पुलिस दल संदिग्ध को लेकर कोझिकोड रवाना हो सका।

महाराष्ट्र के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने बुधवार को संदिग्ध को पकड़ा था।

एक अज्ञात व्यक्ति ने दो अप्रैल की रात को ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी थी। यह घटना तब हुई जब ट्रेन एलाथुर के नजदीक कोरापुझा पुल पर पहुंची। इस घटना में नौ लोग झुलस गए थे जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

आग लगने के बाद ट्रेन से लापता हुई एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव रविवार देर रात एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से बरामद हुए। पुलिस का मानना ​​है कि आग के बाद वे ट्रेन से गिर गए होंगे या (ट्रेन से) नीचे उतरने के प्रयास में गिरे होंगे।

Location: India, Kerala, Kannur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM