जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं बल्कि साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है।
RSFC (Team Mohali)- बीते सोमवार को जापान में आए भयानक भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें समुद्र की तेज धारा में गाड़ियां और आर्थिक सामान बहते देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये वीडियो हाल ही में जापान में आए भूकंप के बाद सामने आया है।
फेसबुक यूजर 'सिद्धू मुसेवाले के बड़े फैन' ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जापान में भूकंप और सुनामी'
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं बल्कि साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो 2011 का है
हमें इस वायरल वीडियो से जुड़े भयावय दृश्य कई पुरानी रिपोर्ट्स में प्रकाशित मिले। मिली जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो 2011 में जापान में आई सुनामी का है।
यूट्यूब अकाउंट Videoofnepal3 ने 12 मार्च 2011 को वायरल वीडियो जैसा एक हूबहू वीडियो साझा किया और इस वीडियो को जापान में साल 2011 में आई सुनामी का बताया गया।
हमें अन्य खबरों में शेयर किए गए इस वीडियो के कुछ हिस्से मिले जिन्हें यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
हमारी खोज के दौरान हमें एक डेनिश वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट अपलोड मिला। इस आर्टिकल के मुताबिक भी ये वीडियो 2011 में जापान में आए भूकंप का है।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं बल्कि साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है।