भारती पिछले साल यानी 3 अप्रैल 2022 को वह 37 साल की उम्र में एक बेटे की मां बनी थीं, ..
Mumbai: अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगो के दिलों पर राज करनेवाली भारती सिंह को आज कौन नहीं जनता है। भारती सिंह जब भी स्टेज पर आती है वह लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। आज भारती एक बच्चे की मां है और एक ग्रहणी भी है। भारती ने हाल ही में एक शो में कहा कि वो दुबारा मां बनना चाहती है।
दरहसल हालही में भारती बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ (What Women Want) में पहुंची थी , जहां भारती दोबारा मां बनने की अपनी इच्छा जाहिर की।
कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना के साथ बातचीत का एक स्नीक-पीक वीडियो भी शेयर किया है , जिसमें भारती कहती हैं, “मैं फिर से मां बनना चाहती हूं. मुझे मजा आ रहा है.” भारती की इस बात पर करीना हंसने लगती हैं.
बता दें कि भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी रचाई थी. पिछले साल यानी 3 अप्रैल 2022 को वह 37 साल की उम्र में एक बेटे की मां बनी थीं, जिसे प्यार से गोला बुलाया जाता है.